Molitics Logo

छत्‍तीसगढ़ की राज्यपाल के नाम से फर्जी चिट्ठी वायरल, कांग्रेस विधायक तोड़ने का जिक्र

 राज्यपाल अनुसुईया उइके के फर्जी दस्तखत की एक चिट्ठी गुस्र्वार को सोशल मीडिया पर चर्चा में रही। उइके के जाली दस्तखत से एक चिट्ठी बनाई गई है, जिसमें उनकी तरफ से किसी भाजपा कार्यकर्ता को कांग्रेस के विधायकों को खरीदने के लिए कहा गया है।
यह चिट्ठी उनके पिछले कार्यकाल, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के लेटरहैड पर टाइप है। वायर पत्र छत्तीसगढ़ के किसी भाजपा कार्यकर्ता मोहित राम को संबोधित है। राज्यपाल ने इसे फर्जी बताया और कहा कि वे पुलिस महानिदेशक को इस पर जुर्म कायम करने के लिए कह रही हैं।