Molitics Logo

सचिन पायलट ने दिल्ली में कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, संगठन के संबंध में की चर्चा

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को राजस्थान हाउस में प्रदेश से आए मंत्री, विधायक और संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पार्टी संगठन के संबंध में चर्चा की.
खबर के अनुसार दोपहर बाद होने वाली कांग्रेस की राष्ट्रीय स्तर की बैठक में भाग लेने आए कार्यकर्ताओं को पायलट ने संगठन की तरफ से योगदान को लेकर बात की. सचिन पायलट अभी राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. बता दें, आज की बैठक के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती को लेकर कांग्रेस के लिए आगामी रणनीति को लेकर चर्चा होने वाली है. सोनिया गांधी के कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली बड़ी बैठक है. इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित पूरा कैबिनेट और विधायक हिस्सा लेंगे. 

जिस हेडक्वार्टर के उद्घाटन में चीफ गेस्ट थे चिदंबरम, उसी में आरोपी बनाकर लाई CBI