पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया के लिए मुश्किल न हो जाए चुनाव लड़ने की डगर

गांव का संपूर्ण विकास हो सके और गांव की ठीक से देखभाल और निगरानी हो इसके लिए प्रदेशभर में सांसदों और विधायकों ने अपने इलाके के गांवों को गोद लिया था. फतेहाबाद के पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने भी  इलाके के गांव नहला को गोद लेकर उसका समुचित विकास करवाने की बात कही. मगर रियल्टी चेक में वैसा बिलकुल ही नजर नहीं आया जैसे दावे पूर्व विधायक द्वारा किए गए थे. ग्रामीणों का आरोप है कि पांच वर्ष बीत गए मगर गांव में विकास तो नहीं हुआ बल्कि हालत पहले से भी बद्तर हो गए हैं. गांव में जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, गांव की नालियां में कीचड़ भरा है, जोहड़ की हालत खराब हैं. मूलभूत सुविधाओं का गांव में अभाव है.
ओपी चौटाला ने पैरोल बढ़ाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की अर्जी
ग्रामीणों का आरोप है कि तत्कालीन विधायक बलवान सिंह दौलतपुरियां ने गांव के विकास में कोई रूचि ही नहीं दिखाई. ग्रामीणों ने यहां तक कह दिया कि विधायक ने गांव में एक नई पैनी भी खर्च नहीं की है. तत्कालीन विधायक बलवान सिंह द्वारा गोद लिए गांव नहला के ग्रामीण खासे नाराज नजर आए. ग्रामीणों ने कहा कि अब अगर भाजपा भी बलवान सिंह दौलतपुरिया को उम्मीदवार के रूप में चुनाव में उतारती है तो भी गांववासी बलवान सिंह को वोट नहीं देंगे.

More videos

See All