कोर्ट में पेश हुए चिदंबरम, CBI ने मांगी 5 दिन की कस्टडी

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने बुधवार देर रात पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) को आईएनएक्स मीडिया (INX Media Case) से संबंधित मामले में गिरफ्तार कर लिया. रात भर वो सीबीआई हेडक्वार्टर में रहे. गुरुवार दोपहर राऊज एवनयू कोर्ट परिसर में चिदंबरम को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया.
सूत्रों ने बताया कि  सीबीआई कोर्ट से 5 दिन की रिमांड की मांग की है. ये भी कहा जा रहा है कि उनसे पूछताछ के बाद सीबीआई इस मामले में चार्जशीट फाइल कर सकती है.
यह भी पढ़ें: पी चिदंबरमः राजीव की दोस्ती से शुरू हुई राजनीति जेल तक कैसे पहुंची
सूत्रों के मुताबिक CBI ने चिदंबरम से फिर से पूछताछ की. इससे पहले रात को भी उनसे पूछताछ हुई थी. बता दें कि चिदंबरम को सीबीआई हेडक्वार्टर के गेस्ट हाउस के सुइट नंबर 5 में रखा गया है. गिरफ्तार करने के बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जा गया, जहां उनकी मेडिकल टेस्ट कराया गया.

More videos

See All