नगर निगम के लिखित आश्वासन पर आठ घंटे के धरने पर बैठने के बाद उठे तेजस्वी, ट्वीट कर कहा...

पटना रेलवे जंक्शन के पास दशकों से स्थित दुग्ध मार्केट को तोड़े जाने के बाद मौके पर पहुंचे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव करीब आठ घंटे धरने पर बैठने के बाद गुरुवार की अहले सुबह करीब तीन बजे धरने से उठे. नगर निगम द्वारा करीब तीन बजे प्रशासन की ओर से लिखित आश्वासन दिये जाने के बाद वह धरने से उठे. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि नगर निगम ने दूध व्यवसायियों के लिए यथाशीघ्र पूर्व जैसी व्यवस्था सुनिश्चित करने का वादा किया है. 
आरक्षण पर लगातार झूठ बोल रहे हैं राजद के लोग : राजीव रंजन
तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक ट्वीट कर घटनाक्रम की जानकारी सोशल मीडिया पर देते रहे. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि 'पटना रेलवे जंक्शन के पास दशकों से स्थित दुग्ध मार्केट को तानाशाही नीतीश प्रशासन ने अचानक ध्वस्त कर दिया. दूध व्यवसायियों ने प्रशासन से मार्केट तोड़ने के आदेश की कॉपी मांगी, लेकिन प्रशासन यह दिखाने में असमर्थ रहा और बंदूक की नोक पर जबरदस्ती एक मंदिर सहित मार्केट को तोड़ दिया.'

More videos

See All