ममता बनर्जी ने अपनी ही पुलिस को कठघरे में किया खड़ा, कहा - सेफ ड्राइव-सेव लाइफ के नाम पर पैसे वसूल रही है पुलिस

सेफ ड्राइव-सेव लाइफ के नाम पर पुलिस लोगों से पैसे वसूल रही है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह कह कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को अपनी ही पुलिस को कठघरे में खड़ा किया.  दीघा में प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक जागरूकता अभियान है. इसके लिए लोगों से रुपये वसूलने को किसने कहा है? जानकारी के अनुसार, इस संबंध में 'दीदी के बोलो' कैंपेन में भी काफी लोगों ने शिकायत की है.  
BJP समर्थकों को झूठे केस में फंसा रही है ममता सरकार: दिलीप घोष
 गौरतलब है कि राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए मुख्यमंत्री ने ‘सेफ ड्राइव-सेव लाइफ’ जागरूकता अभियान शुरू किया था. इसकी वजह से राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयी है. लेकिन पिछले कुछ समय से पुलिस पर नाका चेकिंग के नाम पर वसूली के आरोप लग रहे हैं. इससे लोगों में पुलिस के प्रति गुस्सा बढ़ रहा है.

More videos

See All