आरक्षण पर लगातार झूठ बोल रहे हैं राजद के लोग : राजीव रंजन

भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि अगले वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों को देखते हुए राजद ने एक बार फिर से आरक्षण के मुद्दे पर झूठ बोलना शुरू कर दिया है. दरअसल जातिवाद की राजनीति करने वाले राजद ने हमेशा ही आरक्षण जैसे संवेदनशील मुद्दे को वोट बटोरने के लिए इस्तेमाल किया है. इस बार भी यह यही करने की कोशिश कर रहे हैं. 
कोसी-मेची लिंक हो राष्ट्रीय योजना घोषित : संजय झा
हकीकत में आरक्षण की खिलाफत करने वाले इन दलों को आरक्षण की याद सिर्फ चुनाव के समय ही आती है, लेकिन जब उसे लागू करने की बात आती है, तो यह हमेशा उसके विरोध में खड़े हो जाते हैं. अभी ज्यादा दिन नहीं बीते हैं, जब भाजपा ने सामान्य वर्ग के गरीबों को आर्थिक स्तर पर आरक्षण देने की शुरुआत की, तब सबसे ज्यादा तकलीफ राजद को ही हुई थी. 
जबकि इससे किसी की हकमारी भी नहीं हुई थी. यहां तक कि इसके तहत गरीब अल्पसंख्यकों को भी आरक्षण का लाभ मिलने लगा, लेकिन यह भी इन्हें बर्दाश्त नहीं हुआ. इससे पहले महिला आरक्षण का भी इन्होंने पुरजोर विरोध किया था. वास्तव में राजद को अब तक इस बात का एहसास नहीं हुआ है कि झूठ फैलाने और गरीबों की हकमारी के कारण ही आज उनकी यह दुर्दशा हुई है. 

More videos

See All