dainik jagran

मानसून सत्र: 15 विधायक बोले- राजनीतिक दबाव और रिश्‍वतखोरी में कंडम बसें हो रहीं पास

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में प्रश्‍न काल आरंभ होने से पूर्व विपक्ष ने एक बार फिर एसपी ऊना को हटाने की मांग को उठाया। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा एसपी के वहां रहने पर जांच प्रभावित होगी। इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा एसपी को ट्रेनिंग पर भेजा गया है और जांच के दौरान एसपी ट्रेनिंग पर होंगे। एसपी के ट्रेनिंग पर चले जाने के बाद विपक्ष संतुष्ट हो गया है और प्रश्नकाल आरंभ हो गया है। नियम 130 के तहत सड़क हादसों को लेकर चर्चा के जवाब में गोविंद ठाकुर ने कहा एचआरटीसी में जल्द चालकों और परिचालकों की भर्ती की जाएगी। 100 इलेक्ट्रिक बसों के साथ 200 नई बसें खरीदी जाएंगी। विधानसभा में चर्चा के जवाब में उन्होंने कहा जो ठेकेदार छह महीने के भीतर काम शुरू नहीं करेगा या काम नहीं करेगा, सड़क पर हादसा होने की स्थिति में उस ठेकेदार की जवाबदेही होगी और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। भाजपा व कांग्रेस के 15 विधायकों ने सवाल उठाया कि राजनीतिक दबाव और रिश्वतखोरी के कारण कंडम बसों को पास किया जा रहा है। इस पर चेक लगाने की आवश्यकता है, जहां पर दीवारों की आवश्यकता नहीं है, वहां पर दीवारें लगाई जा रही हैं और ठेकेदारों को फायदा पहुंचाया जा रहा है।
इससे पूर्व मुकेश ने कहा विपक्ष को माफिया के साथ जोड़ना पूरी तरह से गलत है, विपक्ष के 21 विधायक किसी भी तरह के माफिया राज को खत्म करने के लिए सरकार के साथ हैं और पूरा सहयोग देंगे। बीते दिनों शराब तस्‍करों से मिलीभगत के आरोप में पुलिस ने ऊना विधायक सतपाल रायजादा के स्‍टाफ को गिरफ़तार कर लिया था। इस दौरान विधायक पर भी तस्‍करों से मिले होने के आरोप लगे थे।

More videos

See All