मुख्यमंत्री कार्यालय की बिल्डिंग में धरने पर बैठ गए तिलकराज बेहड़... यहां जानिए कारण

उत्तराखंड के पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय वाली बिल्डिंग में धरना दिया. बेहड़ रुद्रपुर के नगर आयुक्त पर निरंकुश आचरण और अपने उत्पीड़न अपने उत्पीड़न का आरोप लगा रहे हैं. बेहड़ ने कहा कि उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है और साथ ही रुद्रपुर की जनता को पर भी फ़र्ज़ी केस दर्ज किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा​ कि अधिकारी प्रदेश के अधिकारी बेलगाम हो गए हैं और लगातार नेताओं और आम जनता का उत्पीड़न कर रहे हैं.
आज सुबह बेहड़ के सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय की बिल्डिंग में लिफ़्ट के बाहर धरने पर बैठने का पता चला तो सचिवालय के सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया.
एसपी सिटी श्वेता चौबे भी मौके पर पुहंचीं और बेहड़ को समझाने की कोशिश की.
पूर्व कांग्रेस विधायक ने कहा कि रुद्रपुर महानगर में चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान वह रुद्रपुर सब्जी मण्डी में व्यापारियों की दुकानें अवैध तरीके से तोड़े जाने का कांग्रेस विरोध कर रही थी. इसी का गुस्सा नगर आयुक्त निकाल रहे हैं.
पुलिस ने तिलकराज बेहड़ को हिरासत में लिया और फिर पुलिस लाइन ले जाकर उन्हें छोड़ दिया.

More videos

See All