आरक्षण कभी खत्म नहीं किया जा सकता : आठवले

 रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि देश से आरक्षण समाप्त नहीं किया जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू- कश्मीर से धारा 370 व 35 ए हटा कर ऐतिहासिक कदम उठाया है.
पाकिस्तान का पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर कोई अधिकार नहीं है. वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अपील करेंगे कि वह पीओके भारत को वापस लौटा दें, अन्यथा भारत को युद्ध कर पीओके पाकिस्तान से ‍वापस लेना होगा. आठवले मंगलवार को प्रभात खबर, कोलकाता कार्यालय पहुंचें
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी मानले राखी पाठवणाऱ्या २५००००० बहिणींचे आभार!
प्रभात खबर से बातचीत करते हुए आठवले ने कहा : इस देश में आरक्षण कभी खत्म नहीं किया जा सकता है.  केंद्र की राजग सरकार दलित, ओबीसी एवं गरीब सवर्णों के आरक्षण के पक्ष में है और आरक्षण को कभी भी हटाया नहीं जा सकता है. केंद्र सरकार ने हाल में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया है. वह राजग की बैठक में सवर्ण आरक्षण की मांग दोहराते रहे थे. 

More videos

See All