माकपा से भी ज्यादा बढ़ा तृणमूल कैडरों का जुल्म

14 अगस्त को दिल्ली में भाजपा का दामन थामने के बाद कोलकाता नगर निगम के पूर्व मेयर व राज्य के पूर्व मंत्री शोभन चटर्जी व उनकी करीबी दोस्त बैशाखी बनर्जी काे मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में सम्मानित कर उन्हें देश भाजपा का हिस्सा बना लिया गया. इस दौरान भी शोभन चटर्जी ने मुख्यमंत्री व तृणमूल नेता ममता बनर्जी की नीतियों के खिलाफ जमकर हमला बोला. 
Ready to contest against Mamata Banerjee if BJP wants, says ex-Kolkata mayor Sovan Chatterjee
शोभन ने कहा : इस बार लोकसभा चुनाव अगर निष्पक्ष तरीके से होते, तो नवान्न में बैठनेवालीं मुख्यमंत्री की कुर्सी हिल जाती. 2021 में होनेवाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री को जनता का रोष दिखेगा. शोभन का आरोप है कि लोकसभा चुनाव में कई जगहों पर नतीजे बताते हैं कि आम जनता को अपने मत का प्रयोग करने नहीं दिया गया. जहां जनता ने अपने मत का प्रयोग किया, वहां तृणमूल को हार का सामना करना पड़ा. इसी कारण भाजपा को राज्य में जनता ने दो सीटों से 18 सीटों में पहुंचा दिया. 

More videos

See All