झारखंड, हरियाणा और महाराष्ट्र में मौजूदा मुख्यमंत्रियों के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी BJP

भारतीय जनता पार्टी आगामी तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर राज्यों के चुनाव प्रभारियों और प्रभारियों के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह  के साथ बैठक हुई. इस बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी झारखंड, हरियाणा और महाराष्ट्र में मौजूदा मुख्यमंत्रियों के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी. बता दें कि तीनों राज्‍यों में आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में तीनों प्रदेशों में सत्‍तारूढ़ बीजेपी ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. विपक्षी दल भी चुनावी अभियान में जुट गए हैं. झारखंड, हरियाणा और महाराष्‍ट्र में बीजेपी सत्‍ता में है. झारखंड में रघुवर दास मुख्‍यमंत्री हैं तो हरियाणा और महाराष्‍ट्र में क्रमश: मनोहरलाल खट्टर और देवेंद्र फडणवीस सत्‍ता में हैं. हरियाणा और महाराष्‍ट्र में बीजेपी मुख्‍यमंत्री के नेतृत्‍व में लगातार चुनावी रैलियां कर रही है. इन दोनों राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री रथ यात्राएं कर रहे हैं. वहीं, झारखंड के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास भी प्रदेश के विभिन्‍न इलाकों में जाकर चुनावी प्रचार कर रहे हैं.
जन आशीर्वाद यात्रा के स्वागत में जुटे कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़
विपक्षी दल भी चुनावी समर में कूदे
झारखंड में बीजेपी का सीधा मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की अगुआई वाले गठबंधन से है. इसमें कांग्रेस और राजद के भी शामिल होने की संभावना है. वहीं, हरियाणा और महाराष्‍ट्र में बीजेपी का सीधा मुकाबला कांग्रेस से है. हालांकि, महाराष्‍ट्र में शरद पवार की राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की मौजूदगी भी बेहद अहम है. यहां राकांपा और कांग्रेस मिलकर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को चुनौती दे रहे हैं. दूसरी तरफ, हरियाणा में बीजेपी की चुनावी लड़ाई सीधे कांग्रेस से है. हालांकि, इस राज्‍य में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बगावती तेवर अपना लिए हैं. इससे चुनावी मौसम में कांग्रेस की परेशानी बढ़ सकती है.