BJP के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने POK को लेकर दिया नया नारा, कहा- '...अबकी बार, उस पार'

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद भारत ने अपने कड़े रुख को स्पष्ट कर दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर बयान आने के बाद अब बीजेपी के फायरब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पीओके को लेकर नया नारा दिया है. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के अखंड भारत की आकांक्षा उनके नेताओं ने समय-समय पर जतायी है. सबसे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 छह अगस्त को लोकसभा में कहा था कि पीओके और अक्साई चीन भारत का हिस्सा है. साथ ही उन्होंने विपक्षी दल के नेता के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि 'क्या बात करते हैं, जान दे देंगे.'
पटना पहुंचा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्रा का पार्थिव शरीर, एयरपोर्ट पहुंचे कांग्रेस, बीजेपी और जेडीयू नेता
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के साथ वार्ता बहाल किये जाने को लेकर सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ किस मुद्दे पर बात होगी? पाकिस्तान के साथ अब बात होगी, तो पीओके पर होगी. और कोई मुद्दा बचा ही नहीं है. ट्वीट कर उन्होंने कहा था कि 'धारा 370 और 35A हटने से हमारा एक पड़ोसी बौखला गया है और दुनिया के तमाम देशों का दरवाजा खटखटा रहा है. कुछ लोग यह मानते और कहते है कि पाकिस्तान से बात होनी चाहिए. मगर, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता, कोई बात नहीं होगी. अगर पाकिस्तान से बात भी होगी, तो POK पर होगी.'

More videos

See All