तृणमूल की आमसभा में आंदोलन की घोषणा

शहर के गांधी मोड़ मैदान में सोमवार को तृणमूल ने आम सभा आयोजित की. काफी संख्या में  तृणमूल समर्थकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. पांडेश्वर के विधायक सह तृणमूल जिला अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने केंद्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों पर जमकर प्रहार किया. आसनसोल के मेयर श्री तिवारी ने कहा कि  केंद्र सरकार  श्रम नीतियों में बदलाव कर श्रमिकों का शोषण  कर रही है. सरकारी क्षेत्र की कंपनियों के प्लांटो को बंद कर उसे  निजीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है. दुर्गापुर के एलॉय स्टील प्लांट को निजीकरण करने का प्रयास के खिलाफ संगठन की ओर से जोरदार आंदोलन  शुरू किया गया है. 
निरंजना-फल्गु प्राधिकरण के गठन की मांग
भविष्य में  आंदोलन में तेजी लाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा. उन्होंने कहा कि कोयला उद्योग को निजी कंपनियों को सौंपने की साजिश के तहत ही कोल इंडिया का पुनर्गठन किया जा रहा है. ताकि निजी कंपनियों को सरकारी संपत्ति का लूटने का मौका मिल सके. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा सरकारी प्लांटों को बेचने का प्रयास कागज कलम तक ही सीमित रह जायेगा, वास्तविकता में तृणमूल धरातल पर  इसे कभी सफल नहीं होने देगी.  राज्य की मुख्यमंत्री निजीकरण के सख्त खिलाफ है, भाजपा श्रमिकों का अधिकार छीनकर पूंजीपतियों के हाथों बेचने का प्रयास  आसनसोल दुर्गापुर में कभी सफल नहीं होने दिया जायेगा. श्रमिकों के हक के लिए  आंदोलन लगातार जारी रहेगा. श्री तिवारी ने वामपंथी संगठनों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सिर्फ लाल झंडा थाम लेने से ही कोई वामपंथी नहीं हो जाता. 

More videos

See All