पी चिदंबरम पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, नहीं मिली अग्रिम जमानत

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. दिल्ली हाईकोर्ट से कांग्रेस नेता चिदंबरम को बड़ा झटका लगा है. यहां से चिदंबरम को अग्रिम जमानत नहीं मिली. बता दें चिदंबरम को सीबीआई और ईडी द्वारा दाखिल दोनो मामले में जमानत नहीं मिली है.

कोर्ट में यह याचिका पी चिदंबरम की तरफ से दायर की गई थी. यह मामला साल 2007 कहा है जब वह यूपीए के कार्यकाल के समय वित्त मंत्री थे, उस वक्त आईएनएक्स मीडिया को 305 करोड़ रुपये की विदेशी धनराशि प्राप्त करने के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी दिलाने में कथित अनियमितता बरते जाने का आरोप है.
यह भी पढ़ें: L&T चेयरमैन ने मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘मेक इन इंडिया’ को बताया फ्लॉप
इस मामले में कथित रूप से 10 लाख रुपये हासिल करने के लिए चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम को गिरफ्तार किया गया था.आईएनएक्स मीडिया कंपनी के तत्कालीन निदेशक इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी भी इस मामले में आरोपी हैं.

सीबीआई ने इस मामले में 15 मई 2017 को केस दर्ज किया था.

More videos

See All