Molitics Logo

अजीत जोगी ने CM भूपेश बघेल पर साधा निशाना, जाति मामले में पेश होने से पहले कही ये बात

पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के सुप्रीमो अजीत जोगी अपनी जाति मामले में मंगलवार को एसटीसी कमेटी के सामने पेश होने पहुंचे. इन्द्रावती भवन नवा रायपुर  में कमेटी ने उन्हें तलब किया था. कमेटी के सामने पेश होने से पहले पूर्व सीएम अजीत जोगी ने सीएम भूपेश बघेल  पर निशाना साधा. अजीत जोगी की जाति की जांच के लिए एसटीसी कमेटी सरकार ने बनाई है. इसी कमेटी के सामने वे पेश होने पहुंचे.
बिकने नहीं देंगे नगरनार स्टील प्लांट : उद्योग मंत्री कवासी लखमा
पूर्व सीएम अजीत जोगी ने कहा- मुख्यमंत्री जी ने तो तय ही कर रखा है कि क्या करना है. राजनीतिक द्वेषवश यह सब किया जा रहा है. अजीत जोगी ने कहा कि हमारी जाति तो जनता ने कई बार तय कर दी है. कमेटी के सामने हम अपने तथ्य रखेंगे. तथ्य पहले भी रखे जा चुके हैं. बता दें कि इंद्रावती भवन में उन्हें कमेटी के सामने सुबह 11 बजे अपना पक्ष रखने बुलाया गया था. जाति की जांच को लेकर बनी इस कमेटी की पिछले दिनों बैठक हुई थी. हालांकि इसमें कुछ खास नहीं हो सका.