जदयू में शामिल हुईं पूर्व सांसद कुमकुम राय

राज्यसभा की पूर्व सदस्य व राजद की पूर्व राष्ट्रीय महासचिव प्रो कुमकुम राय सोमवार को राजद छोड़ जदयू में शामिल हो गयीं. जदयू मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन)  व राज्यसभा में दल के नेता आरसीपी सिंह के समक्ष उन्होंने जदयू की सदस्यता ग्रहण की. राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव  रवींद्र सिंह, मुख्यालय प्रभारी डाॅ नवीन कुमार  आर्य, अनिल कुमार, मृत्युंजय कुमार सिंह, कामाख्या नारायण सिंह, चंदन  कुमार सिंह प्रदेश महासचिव प्रो सुहेली मेहता एवं प्रो अर्चना कटियार  मौजूद थीं. 
नल का जल व नाली-गली योजनाएं होंगी पूरी, तो नहीं होंगे कई रोग
नीतीश कुमार के विजन से प्रभािवत होकर जदयू में हुई शािमल : जदयू  में शामिल होने के बाद कुमकुम राय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन और बिहार के समग्र विकास के लिए उनके द्वारा किए गये कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने जदयू की सदस्यता ग्रहण की.  उन्होंने कहा कि शराबबंदी, दहेजबंदी, बाल विवाहबंदी जैसे समाज सुधार अभियानों से सीएम ने एक नयी लकीर खींची है. आधी आबादी के उत्थान के लिए उन्होंने जो किया है वो अपने आप में उदाहरण है.