राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया बंकर म्यूजियम का उद्घाटन

मुंबई में राजभवन के नीचे जमीन के अंदर ब्रिटिश कालीन सुरंगनुमा ऐतिहासिक बंकर अब बेहद आकर्षक देश के अंडरग्राउंड म्यूजियम में तब्दील हो चुका है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों इस बंकर म्यूजियम का उद्घाटन हुआ है. करीब सवा सौ साल पहले अंग्रेजों के वक्त में  बने इस विशाल काय घातक हथियारों से लैस सुरंगनुमा अंडरग्राउंड बंकर को अंग्रेजी शासन के ताकतवर गवर्नर को दुश्मनों से बचाने और राजभवन से सुरक्षित बचाकर निकालने के बनाया गया था. 60 साल से ये बंकर बंद पड़ा था और 2016 में इस अंडरग्राउंड सचरंगनुमा बंकर को फिर से खोला गया था. 
CM फडणवीस का बड़ा फैसला,1 हेक्टेयर भूमि वाले बाढ़ प्रभावित किसानों का कर्ज होगा माफ
ब्रिटिश साम्राज्य के दौरान करीब 1885 के आस पास बने सुरंगनुमा बंकर बेहद खास है. अरब सागर किनारे राजभवन के ठीक नीचे जमीन में बने इस बेहद खास बंकर को अब ऐतिहासिक देश के अंडरग्राउंड म्यूजियम के रूप में संरक्षित कर दिया गया है. इस बंकर में हर उन ऐतिहासिक वस्तुओं को संजों कर रखा गया जिसे देख कर आप हैरत में पड जायेंगे. अंग्रेजों के ताकतवर शासकों की सुरक्षा के मद्देनजर बनाये गए बंकर को अब म्यूजियम में तब्दील कर दिया गया है. 

More videos

See All