विधानसभा सत्र शुरू और सरकार के मंत्री फंसे हैं काजा में, सीएम बोले- लाने के हो रहे प्रयास

विधानसभा सत्र शुरू हो गया है, लेकिन हिमाचल सरकार के कृषि मंत्री लाहुल स्‍पीति में फंसे हुए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कृषि मंत्री डॉक्‍टर रामलाल मार्कंडेय को सत्र के लिए लाने की व्यवस्था की जा रही है। सीएम ने कहा उन्हें लाहुल-स्‍पीति के काजा से निकालने के उचित प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा दाे दिन के भीतर प्रदेश की 90 फीसद सड़कों को खोल दिया जाएगा। इस संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों और अन्य अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। जयराम ठाकुर ने बताया तीन दिनों में 25 लोगों की मृत्यु हुई है और साढे़ पांच सौ करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। साढ़े पांच सौ के करीब पर्यटक और आम लोग जगह-जगह फंसे हुए हैं। लेकिन हेलीकॉप्टर की कहीं से भी मांग नहीं आई है। आवश्यकता होगी तो हेलीकॉप्टर सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। बर्फबारी और भूस्खलन के कारण जो लोग फंसे हैं, वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

More videos

See All