हिमाचल में बारिश से 43 लोगों की मौत, मुख्‍यमंत्री बोले- हालात सुधर रहे

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने खूब तबाही मचाई है। दो दिन हुई बारिश के कारण 23 लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश में 800 से ज्‍यादा सड़कें व 13 राष्‍ट्रीय राजमार्ग बंद रहे। कुल्‍लू में दो पुल टूट गए हैं। मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है अब हालात सुधर रहे हैं। बारिश से अब तक 43 लोगों की मौत हाे चुकी है व 574 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेश के छह जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। मंडी, कांगड़ा, शिमला, सोलन, सिरमौर व बिलासपुर में भारी बारिश हो सकती है। सिरमौर, सोलन, शिमला, बिलासपुर व कुल्‍लू में सोमवार को शिक्षण संस्‍थान बंद रहेंगे। पांच जिलों में आॅरेंज अलर्ट जारी किया है।
जिला मंडी में ब्‍यास अपना रौद्र रूप दिखा रही है। ब्‍यास में आई बाढ़ में पंचवक्‍त्र मंदिर डूब गया है व कई वाहन नदी के तेज बहाव में समा गए हैं। बिलासपुर जिला के कठलग गांव में जमीन धंसने से सात घर जमींदोज हो गए। गनीमत रही कि ग्रामीणों को जमीन धंसने का आभास हो गया, अन्‍यथा भारी जानी नुकसान हो सकता था। सभी लोगों ने आध्‍ाी रात को भागकर जान बचाई। ऊना जिला के संतोषगढ़ में घरों व अस्‍पताल में बारिश का पानी भर गया है। चंबा जिला का संपर्क शेष दुनिया से कटा हुआ है। कुल्‍लू का संपर्क भी आधी रात से कट गया है। चंबा व कुल्‍लू में किसी भी तरह के जरूरी सामान की सप्‍लाई नहीं हो पाई है।

More videos

See All