उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेस ने उत्तरकाशी के मोरी, आराकोट, डंगोरी और देहरादून के त्यूणी क्षेत्र में आई आपदा के बाद आपदा राहत बचाव कार्य में हुए देरी पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि यदि आपदा पीड़ितों के लिए उचित इंतजाम नहीं किए गए तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगी। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी उत्तरकाशी में राहत बचाव कार्य शुरू न होने पर चिंता जताई है। 
उत्तरकाशी के सीमांत क्षेत्र में बादल फटने से हुई तबाही में हताहत हुए लोगों के प्रति संवेदन प्रकट करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार से उन्हें उचित मुआवजा देने के साथ ही परिवारों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की मांग की। 

More videos

See All