देवी चौधरानी मंदिर का काम पिछड़ने पर मंत्री आगबबूला

जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज स्थित देवी चौधरानी और भवानी पाठक मंदिर के पुनर्निर्माण का जायजा लेने पहुंचे पर्यटन मंत्री आगबबूला हो उठे. काम तय समय से पीछे चलने पर मंत्री ने सभी जिम्मेदार लोगों को जमकर फटकार लगायी. इलाके के लोगों की आपत्ति के चलते काम लगभग 10 दिनों से बंद चल रहा था, लेकिन किसी ने मंत्री को खबर नहीं दी.
Security cover withdrawn, Sovan says Bengal govt vindictive
लेकिन दूसरे माध्यम से यह खबर उन तक पहुंची तो वह रविवार को काम का जायजा लेने पहुंच गये. उन्होंने पूरा काम तय समय में खत्म करने का निर्देश दिया. बता दें कि यह ऐतिहासिक मंदिर बीते साल 16 फरवरी को एक अग्निकांड में जलकर राख हो गया था. इसके बाद सरकार ने इसके पुनर्निर्माण का दायित्व लिया. पर्यटन मंत्री इस मंदिर के काम पर नियमित नजर रखते हैं.

More videos

See All