सरवीण चौधरी बोलीं, शाहपुर में दो बहुउद्देशीय खेल मैदानों का होगा निर्माण

शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा निर्माण योजना के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से दो बड़े बहुउद्देशीय खेल मैदान निर्मित करने का निर्णय लिया गया है। इन मैदानों के साथ युवाओं को जिम की सुविधा उपलब्ध होगी। सरवीन चौधरी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहवां में शाहपुर जोन की अंडर-19 लड़कियों की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर बोल रही थीं। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में शाहपुर शिक्षा खंड के 14 स्कूलों की 153 छात्राएं भाग ले रही हैं।
प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, वालीबॉल, बैडमिंटन स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। शहरी विकास मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए आठ हजार रुपये देने की घोषणा की।

More videos

See All