2 माह बाद मेरा ‘लाइसेंस’ रिन्यू करवा देना, हलके की तस्वीर बदल दूंगा

वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि आज छत्तीस बिरादरी के लोग विकास कार्यों को देखते हुए भाजपा में अपनी आस्था जता रहे हैं। जैसे किसान को बारिश का इंतजार रहता है, वैसे ही मुझे हलके के दो मजबूत नेताओंं का था जोकि आज पूरा हो गया। इनेलो के पूर्व हलका प्रधान रणधीर कोथ व इनेलो के पूर्व युवा प्रधान शमशेर नाड़ा ने वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हो गए। गांव कोथ कलां में रणधीर सिंह के आवास पर सैकड़ों लोगों ने भाजपा में अपनी आस्था जताई।
आर्टिकल 370 हटाने का समर्थन कर ‘प्रेशर पॉलिटिक्स’ कर गए हुड्डा
वित्तमंत्री ने कहा कि आज लोग विकास की राह पर चल रहे हैं और भाजपा ने प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि दो महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाला है और ‘मेरा चुनावी लाइसेंस आप लोग दोबारा से रिन्यू कर दो, हलके की तस्वीर बदने का काम ममैं करूंगा।’0आज विपक्ष को 90 विधानसभा सीटों में से एक भी सीट आती दिखाई नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि गांव कोथ कलां व कोथ खुर्द दोनों गांव को महाग्राम योजना से जोड़कर इन गांवों में पीने के पानी की समस्या को जड़ से खत्म किया जाएगा।

More videos

See All