वसुंधरा राजे के निशाने पर गहलोत सरकार, बोलीं- 'Mob Lynching कानून तो बनाया, पर नहीं हो रहा एक्शन'

पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ( Vasundhara Raje ) ने गहलोत सरकार ( Ashok Gehlot Government ) को फिर से घेरने की कोशिश की है। एक बयान जारी करते हुए राजे ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। राजे ने अलवर जिले के टपूकड़ा के झिवाना गांव के एससी वर्ग के हरीश जाटव की हत्या और बाद में कार्रवाई नहीं होने से आहत पिता की ओर से की गई आत्महत्या को सरकार की लापरवाही बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार तत्काल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर परिजनों को न्याय दिलाए।

राजे ने कहा कि एक ओर तो सरकार मॉब लिंचिंग ( Mob Lynching ) का कानून बना रही है वहीं दूसरी ओर हरीश जाटव की हत्या के मामले में कोई एक्शन नहीं ले रही। सरकार के इस दोहरे चरित्र के चलते ही अपने बेटे की हत्या से आहत पिता रति राम जाटव ने आत्महत्या कर ली। उसके बाद भी सरकार की आंख नहीं खुली है। सरकार पीडि़त एससी परिवार को न्याय दिलाए।

More videos

See All