कांग्रेस की एकलौती महिला सांसद को नहीं मिली DMF कमेटी में जगह, BJP ने बताई ये वजह

छत्तीसगढ़ सरकार  ने सूबे के 21 जिलों के लिए डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड  गवर्निंग कमेटियों का गठन कर दिया है. इस गवर्निंग कमेटी की नियुक्ति तीन साल के लिए होगी. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस  की एकमात्र महिला सांसद ज्योत्सना महंत को कोरबा  जिले की डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड गवर्निंग कमेटी में जगह नहीं मिल पाई. वहीं बस्तर के सांसद दीपक बैज को चार जिलों की डीएमएफ  कमेटी का मेम्बर बनाया गया है. ज्योत्सना विधानसभा स्पीकर डॉ. चरणदास महंत  की पत्नी हैं. इस तरह उनके ही जिले की कमेटी से नाम गायब होने का मामला सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है.
 

More videos

See All