बराला ने शुरू कराया गर्ल्स स्कूल का निर्माण

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक सुभाष बराला ने रक्षा बंधन पर जाखल मंडी की बेटियों को कन्या स्कूल के भवन का निर्माण कार्य शुरू करवा कर एक बड़ी सौगात दी। पिछले 3 सालों से गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल के भवन का निर्माण लटकने से जहां जाखल की छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था वहीं क्षेत्र के लोग भी इसके लिए लगातार सरकार को कोस रहे थे। जाखल मंडी में 4. 61 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले नए गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा फतेहाबाद में 15 दिसंबर 2016 को किया जा चुका है।
नियमानुसार जगह पूरी न होने की थी बाधा : शिक्षा विभाग द्वारा पहले वाली जगह को नियमानुसार पूरा न होना बताकर यहां स्कूल भवन बनने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद से यह कार्य अधर में लटक रहा था। इस मौके पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुंडू, प्रचार्य धर्मेंद्र ढांडा, गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल प्राचार्य सुमन, नगरपालिका प्रधान सीमा गोयल, प्रतिनधि नोहर चंद गोयल, भाजपा मंडलाध्यक्ष हरमेश शर्मा, महामंत्री अरुण गुप्ता के अलावा भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।