'केंद्र सरकार ने लोकतंत्र का मज़ाक उड़ाया'

देशभर के 200 लेखकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भारत प्रशासित कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटाने पर पत्र लिखा है.
भारत प्रशासित कश्मीर के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के ख़िलाफ़ देश भर के 200 लेखकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाकर केंद्र सरकार ने लोकतंत्र का मज़ाक उड़ाया है.
इसमें लिखा गया है कि "जम्मू-कश्मीर के लोगों से इस बारे में नहीं पूछा गया. केंद्र सरकार का यह फ़ैसला सूबे के लोगों से किए गए अहम वादों का उल्लंघन है."
अमिताभ घोष, नयनतारा सहगल, पेरुमल मुरुगन, अशोक वाजपेयी, टीएम कृष्णा, जेवी पवार, बेज़वाड़ा विल्सन, अमित चौधरी, शशि देशपांडे, शरणकुमार लिंबाले, पी साईनाथ, दामोदर मौज़ो, दलीप कौर तिवाना, बामा, सांभाजी भगत, जेरी पिंटो समेत अन्य लोगों ने इस पर दस्तख़त किए हैं.

More videos

See All