शारदा घोटाला : पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को सीबीआई ने किया तलब

पश्चिम बंगाल के चर्चित सारधा घोटाले की जांच के सिलसिले में सीबीआइ ने शुक्रवार को प्रदेश के मंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी को तलब किया। सीबीआइ के अधिकारी ने बताया कि चटर्जी को शहर में स्थित सीबीआइ के कार्यालय में दोपहर को जांच अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। 
उन्होंने बताया कि हां, चटर्जी को सारधा घोटाला की हमारी जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए हमारे अधिकारियों से मिलने की खातिर बुलाया गया है। हम उनका इंतजार कर रहे हैं।
चटर्जी से उनकी प्रतिक्रिया के लिए संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। वह राज्य के शिक्षा मंत्री हैं और विधायी मामलों का प्रभार भी उन्हीं के पास है। पार्थ चटर्जी ममता बनर्जी के बेहद करीबी नेता हैं। ज्ञात हो कि तृणमूल के कई नेता इस मामले में फंस चुके हैं।

More videos

See All