अनुच्‍छेद 370 हटाने के मोदी सरकार के फैसले का दिल खोलकर स्‍वागत कर रहे कश्‍मीरी

 जम्‍मू और कश्‍मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद घाटी के लोगों ने केंद्र सरकार के इस फैसले का दिख खोलकर स्‍वागत करना शुरू कर दिया है. कभी सियासत और आतंक के डर से खामोश रहने वाले लोगों ने अब खुलकर बोलना शुरू कर‍ि दिया है कि उन्‍हें धारा 370 और 35ए की वजह से अबतक कोई फायदा नहीं मिला है. उन्‍होंने कहा है उन्‍हें रोजगार और रोटी चाहिए. सरकार को इन्‍हीं दो बातों पर अब खास ध्‍यान देना चाहिए. 
कश्‍मीर में सामान्‍य हो रहे हालात, सोमवार से खोले जा सकते हैं स्‍कूल-कॉलेज
जम्‍मू और कश्‍मीर के हंदवाड़ा में व्‍यवसाय करने वाले फारूक अहमद सोफी का कहना है कि 1947 से लेकर आजत हमें सिर्फ सपने दिखाए गए हैं. आम आदमी के लिए केंद्र सरकार द्वारा जो कुछ भी किया गया है, वह किन लोगों की जेबों में गया है, यह हम पूछ नहीं सकते हैं. जम्‍मू और कश्‍मीर में किसी की भी सरकार रही हो, उन्‍होंने सिर्फ हम लोगों को दबा कर रखा है. उन्‍होंने बताया कि जम्‍मू और कश्‍मीर में भारी भ्रष्‍टाचार और बेरोजगारी है. केंद्र सरकार को इन बातों पर ध्‍यान देना चाहिए.

More videos

See All