स्वतंत्रता दिवस पर सीएम ने लगाई घोषणाओं की झड़ी... यहां जानिए बच्चे-बड़े को क्या-क्या किए वादे

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य कार्यक्रम परेड ग्राउंड में हुआ जहां सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तिरंगा फहराया और प्रदेश की जनता को स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने इससे पहले भाजपा कार्यालय में भी तिरंगा फ़हराया था. परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पदक विजेताओं को सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया जिनमें गढ़वाल, कुमाऊं और जौनसार क्षेत्र की परंपरा और संस्कृति की झलक दिखाई दी. ​इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं भी कीं.
सीएम ने कहा कि राज्य के बोर्ड टॉपर स्टूडेंट्स के लिए ‘देश को जानो’ योजना की शुरुआत की जाएगी इसके तहत स्टूडेंट्स को देश घुमाया जाएगा.
प्रदेश की जो महिलाएं रोज़गार करना चाहती हैं उनके लिए प्रदेश में 5100 सेंटर खोले जाएंगे, जहां वे अपने उत्पाद बेच सकती हैं.
प्रदेश के ऐसे बुजुर्गों के लिए जिन्हें उनके बच्चे अकेला छोड़ देते हैं, उनकी सुरक्षा के लिए कानून बनेगा.
हायर एजुकेशन में पढ़ने वाले 25 पर्सेंट टॉपर स्टूडेंट्स को फीस की आधी रकम सरकार स्टाइपन के तौर पर देगी.
सरकारी विभागों में 18,000 खाली पदों को भरा जाएगा, जिसकी निगरानी कैबिनेट मंत्री की निगरानी में होगी.
सरकारी विभागों में जो संविदा कर्मचारी हैं सरकार उन्हें प्राथमिकता देने की व्यवस्था करेगी.
राज्य सरकार भारत सरकार की तरह बेनामी संपत्ति का कानून बनाएगी और लागू करेगी.

More videos

See All