जिला बनाने की घोषणा से पेन्ड्रा-मरवाही इलाके में जश्न का माहौल, आतिशबाजी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा से पेन्ड्रा-मरवाही इलाके में जश्न का माहौल है। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनकी पत्नी डॉ. रेणु जोगी ने बघेल की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। पेन्ड्रा-गौरेला-मरवाही जिला बनाने का निर्णय 21 साल पहले मध्यप्रदेश विधानसभा में लिया जा चुका था, जिस पर अब अमल हो रहा है। इससे बिलासपुर जिले का आकार भी सिमटकर रह जायेगा।
भूपेश सरकार का OBC को आरक्षण का बड़ा तोहफा, एक नए जिले का भी ऐलान
अब प्रदेश के उन बाकी क्षेत्रों से भी जिला बनाने की मांग जोर पकड़ सकती है, जिसके लिए पहले से आंदोलन चल रहे हैं आदिवासी बाहुल्य पेन्ड्रा, गौरेला, मरवाही के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई है। स्वतंत्रता दिवस पर अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पेन्ड्रा-गौरेला-मरवाही नाम से एक नया जिला बनाने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही प्रदेश में अब 27 की जगह 28 जिले हो जायेंगे।

More videos

See All