भूपेश सरकार का OBC को आरक्षण का बड़ा तोहफा, एक नए जिले का भी ऐलान

स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के अन्य पिछड़ा वर्ग को बड़ा ​तोहफा दिया है. प्रदेश में ओबीसी (OBC) वर्ग को पहले 14 ​फीसदी आरक्षण  मिलता था, जिसे 13 फीसदी बढ़ा दिया गया है. यानी कि अब प्रदेश में ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. इससे पहले प्रदेश में अनुसूचित जाति (SC) वर्ग को आरक्षण 12 से बढ़ाकर 13 फीसदी करने का ऐलान पहले से ही किया जा चुका है.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां सीएम भूपेश बघेल ने कई ऐलान किए. सीएम भूपेश बघेल ने कहा- 'मुझे यह कहते हुए बहुत खुशी है कि हमारे प्रदेश का अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग तबका काफी शांतिप्रिय ढंग से अपने अधिकारों की बात करता रहा है. उनके संविधान सम्मत अधिकारों की रक्षा करना हमारा कर्त्तव्य है.'

More videos

See All