ममता बनर्जी ने क्यों कहा, जगन्नाथ मंदिर जाकर खुद को हिंदू साबित करने से मर जाना अच्छा

मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने ‘हिंदुत्व’ को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जगन्नाथ मंदिर जाकर खुद को हिंदू साबित करने से मर जाना पसंद करेंगी। गौरतलब है कि भाजपा ममता पर अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाती रहती है। इसी के जवाब में उन्होंने यह बात कही। ममता ने आगे कहा कि वे सिर्फ हिंदूओं को लेकर बातें नहीं करतीं बल्कि उनके लिए काम भी करती हैं। उनकी सरकार ने जितने हिंदू धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार किया है, उतना किसी अन्य सरकार ने नहीं किया। भाजपा में यह क्षमता नहीं है।
मंगलवार को महानगर के बागबाजार स्थित गौड़ीय मठ में श्री चैतन्य महाप्रभु म्यूजियम का उद्घाटन करने पहुंची ममता ने आगे कहा-‘मेरी धार्मिक पहचान पर सवाल उठाने वालों से मैं कहना चाहती हूं कि उनसे ज्यादा मैं शास्त्र और धर्मग्रंथ को जानती हूं। मैं मानवता को धर्म मानती हूं। यही बंगाल का इतिहास और संस्कृति है। मैं सभी के लिए हूं और मुझे उन्हें (भाजपा को) मेरे हिंदू होने का प्रमाण देना जरुरी नहीं है।

More videos

See All