जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री को ट्विटर पर धो दिया

आर्टिकल 370 को हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौराया हुआ है. पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक ने ट्वीट दागते हुए कहा है कि कश्मीरियों पर अत्याचार जारी है. मलिक ने ट्वीट करते हुए लिखा-
भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर में हेलिकॉप्टरों से ग्रामीणों पर हमला कर रही है. कश्मीर में पूरी तरह से ब्लैकआउट है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूनाइटेड नेशंस मध्यस्थता करे.
रहमान मलिक के ट्वीट पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उन्हें जोरदार जवाब दिया है. पुलिस के ट्वीट करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से झूठ है. पुलिस ने ट्विटर से इस तरह झूठ फैला रहे रहमान मलिक के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा है.
रहमान मलिक 2008-13 तक पाकिस्तान के केंद्रीय गृहमंत्री रहे. पाकिस्तान के साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन के ट्वीट पर भी भारतीय गुस्से हैं. ट्वीट में उन्होंने कहा है कि भारतीय सेना में पंजाबी सैनिकों को कश्मीर में जुल्म और अन्याय का हिस्सा बनने से इनकार कर देना चाहिए.
 

More videos

See All