श्रीबज्रेश्‍वरी देवी मंदिर न्‍यास सीएम राहत कोष में देगा एक करोड़ रुपये, बैठक में विरोध के बावजूद प्रस्‍ताव मंजूर

 शक्तिपीठ माता श्री ब्रजेश्वरी देवी मंदिर न्यास के कुछ न्यासियों के विरोध के बावजूद मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ अनुदान देने का प्रस्ताव मंजूर हो गया। इससे पहले मुख्यमंत्री राहत कोष में शक्तिपीठ श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर न्यास से एक करोड़ रुपये अनुदान देने के लिए जिला प्रशासन से आए पत्र का न्यास सदस्यों ने विरोध जताया था। न्यास सदस्यों ने सरकार व जिला प्रशासन के निर्देश को मानने से इन्कार कर दिया था। लेकिन मंगलवार को मंदिर न्यास सदस्यों की बैठक में राहत राशि देने के निर्णय पर हामी भरी गई।
हाल ही में जिला प्रशासन ने शक्तिपीठों से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एक करोड़ रुपये अनुदान देने का आग्रह किया था और इस संबंध में मंगलवार को बज्रेश्वरी देवी मंदिर न्यास की बैठक बुलाई गई। हालांकि ज्वालामुखी मंदिर न्यास ने एक करोड़ रुपये का अनुदान देने का निर्णय बैठक में पहले ही ले लिया है। जिला प्रशासन को उम्मीद थी कि श्री बज्रेश्वरी मंदिर न्यास से भी अनुदान मिल जाएगा। पूर्व में कांग्रेस सरकार के दौरान भी मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए अनुदान देने के लिए शक्तिपीठों में पत्र लिखा गया था और तब भी कुछ मंदिरों को छोड़कर अधिकांश ने इसका विरोध किया था। उस समय भी श्री बज्रेश्वरी मंदिर न्यास के सदस्यों ने अनुदान देने से मना कर दिया था। तीन वर्ष बाद फिर से जिला प्रशासन ने मंदिरों को मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ अनुदान देने के लिए पत्र जारी किए। एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल ने कहा मंगलवार को हुई मंदिर न्यास की बैठक में सीएम राहत कोष में एक करोड़ देने का निर्णय लिया गया है।

More videos

See All