Molitics Logo

आखिर किसकी लापरवाही से हो रही है गायों की मौत ?|

जहाँ एक गाय की हत्या के शक पर mob lynchings हो जाती हैं तो वहाँ 100 गायों की मौत एक बड़े खतरे का संदेश है। घटना घटते ही लापरवाही करने वालो के खिलाफ ठोस कदम उठाने की मांग भी की है। लेकिन अगर मैं आपको कहूँ कि हम गौ रक्षा का ढकोसला करने वाले एक या 100 नहीं हर रोज़ हज़ारों गायों की मौत की तैयारी क्र रहे हैं तो आप हैरान होंगे।