CBSE को लेकर मायावती ने योगी सरकार पर किया हमला, फिर सुधारी 'भूल'

बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) ने मंगलवार को ट्वीट कर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा की गई परीक्षा फीस बढ़ोत्तरी पर यूपी की योगी सरकार (Yogi Adityanath) पर हमला किया है. मायावती ने सीबीएसई द्वारा उठाए गए इस कदम के लिए प्रदेश की योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. हालांकि उनके इस ट्वीट पर कुछ लोगों ने यह सवाल भी उठाया कि यह फैसला योगी सरकार का नहीं है. इसके बाद भूल सुधार करते हुए उन्होंने ट्वीट को बदल दिया.

दरअसल मंगलवार को मायावती ने अपने ट्विटर हैंडल से एक के एक बाद दो ट्वीट करते हुए लिखा, " उत्तर प्रदेश बीजेपी सरकार द्वारा CBSE की परीक्षा शुल्क में जो 24 गुना तक बढ़ोतरी की गई है, जिसके तहत अब एससी-एसटी छात्रों को 50 रुपये के बजाय 1200 रुपये देने होंगे."

अगले ट्वीट ने मायावती ने कहा, "इसी ही प्रकार सामान्य वर्ग के छात्रों के शुल्क में भी दोगुनी वृद्धि की गई है. यह अति दुर्भाग्यपूर्ण, जातिवादी व गरीब विरोधी फैसला है. CBSE इसे तुरन्त वापिस ले. बीएसपी की यह मांग है."

More videos

See All