कांग्रेस दिल्ली का मीना बाजार बन गई है, जहां सिर्फ पुराने ग्राहक घूमते नजर आते हैं: शिवसेना

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस पार्टी की जमकर खबर ली गई है. सामना में लिखा हैं, '73 वर्षीय सोनिया गांधी को फिर कांग्रेस की कमान संभालने के लिए आगे आना पड़ा. सोनिया गांधी बार-बार बीमार पड़ती हैं. इलाज के लिए उन्हें विदेश जाना पड़ता है. बीच-बीच में उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने की खबरें आती रहती हैं. ऐसी स्थिति में कांग्रेस का नेतृत्व करने का बोझ उन्हें उठाना पड़ रहा है, ये अमानवीय है.'
Maharashtra floods: Water levels recede, 21 relief teams de-requistioned
सामना में आगे लिखा है, 'राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे को 75 दिन बीत चुके हैं. कांग्रेस की नीति के अनुसार नए अध्यक्ष को चुना जाए, ऐसा राहुल गांधी का कहना था. अध्यक्ष गांधी परिवार के बाहर का हो, ऐसा भी उन्होंने कहा था. गांधी परिवार की बैसाखी त्यागें व पार्टी अपने दम पर खड़ी हो, ऐसा राहुल गांधी ने कहा. पार्टी द्वारा मान-मनौव्वल किए जाने के बाद भी वे पीछे नहीं हटे यह महत्वपूर्ण है. कुछ लोगों द्वारा प्रियंका गांधी का नाम आगे लाते ही राहुल गांधी ने उन्हें फटकार लगाई

More videos

See All