Man vs Wild: PM मोदी ने ग्रिल्स को बताया, साबुन के पैसे नहीं थे तो ओस की बूदों से धोए हाथ

लंबे समय से चर्चा में रहे डिस्कवरी चैनल के ‘Man vs Wild’ शो जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रोमो वायरल था, अब ऑन एयर हो चुका है. इस शो की शूटिंग जिम कार्बेट नेशनल पार्क में हुई है. एपिसोड में वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण परिवर्तन संबंधी मुद्दों पर बेस्ड है.
शो में PM ने बेयर ग्रिल्स का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया हालांकि ग्रिल्स निर्धारित समय से 15 मिनट पहले ही पहुंच चुके थे. PM मोदी ने कहा कि बेयर ग्रिल्स के साथ यह सफर काफी रोमांचक होगा.
हिंदू बहुल होता तो कश्मीर से नहीं हटता अनुच्छेद 370: चिदंबरम
PM मोदी: क्या आप पहली बार भारत आए हो?
ग्रिल्स: नहीं, 18 साल की उम्र में पहली बार भारत आया था.
ग्रिल्स: सुना है कि आपने जंगलों में काफी समय गुजारा है?
PM मोदी: मैं हिमालय जाता था. 17-18 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था. प्रकृति मुझे पसंद थी.
ग्रिल्स: इन सबका आपके अस्तित्व पर क्या असर पड़ा?
PM मोदी: वो ताकत आज भी है.
ग्रिल्स: आप भारत के सबसे खास शख्स हैं आपकी हिफाजत करना मेरा काम है.
PM मोदी: यदि कोई बाघ आपकी तरफ आए तो इस भाले से उसे मार देना. मेरे संस्कार मुझे मारने की इजाजत नहीं देते.
PM मोदी: नेचर के खिलाफ रहोगे तो आपको सब कुछ खतरनाक लगेगा. इंसान भी खतरनाक लगेंगे. लेकिन आप प्रकृति के साथ हैं, उसे प्यार करते हैं, उसे बचाने की कोशिश करते हैं तो जंगली जानवर भी आपका साथ देते हैं.
PM मोदी: ‘हम छोटे थे तो साबुन के पैसे नहीं थे. सर्दियों में साबुन की जगह ओस की बूंद का इस्तेमाल करते थे. ये हमारा प्रकृति के साथ सामंजस्य था.’
PM मोदी: मैं पिता की चाय की दुकान में हाथ बटाता था और रेलवे स्टेशन पर लोगों को चाय पिलाता था.

More videos

See All