पीएम मोदी बोले, देश को तकनीकी तौर पर समृद्ध बनाने में विक्रम साराभाई का विशेष योगदान

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के प्रणेता रहे विक्रम साराभाई को 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम ने कहा कि उनके विजन की बदौलत ही भारत विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में विश्व में अपना स्थान बनाने में सफल रहा है। बता दें कि साराभाई का जन्म 12 अगस्त 1919 को अहमदाबाद में हुआ था।
CM Rupani lauds braveheart cop
साराभाई के जन्मशती वर्ष पर सालभर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में से एक को वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, 'हम एक खास मौके पर साराभाई की जन्मशती मना रहे हैं। यह ऐसे समय पड़ी है जब भारत कुछ दिनों बाद चांद पर एक बार फिर से कदम रखने वाला है। जब अगले महीने विक्रम लैंडर (चंद्रयान-2) चांद पर पहुंचेगा तो यह 130 करोड़ भारतीयों की तरफ से साराभाई को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।'