आर्टिकल 370 पर PM मोदी बोले- काफी सोच समझ कर जम्मू-कश्मीर के लिए लिया ये फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहना है कि काफी सोच विचार कर जम्मू-कश्मीर आर्टिकल 370 हटाने का फैसला लिया गया. पीएम को उम्मीद है कि आने वाले सालों में यहां भी देश के दूसरे हिस्सों की तरह विकास के काम होंगे. इसके अलावा यहां के लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. पीएम मोदी ने ये बातें अंग्रेजी अखबार 'इकनॉमिक टाइम्स' से बातचीत में कही है. 
अब होगा यहां निवेश
पीएम मोदी ने कहा, ''मुझे पूरी उम्मीद है कि यहां विकास होगा. बड़े कारोबारियों ने यहां निवेश को लेकर पहले ही दिलचस्पी दिखा दी है. निवेश के लिए आपको एक अलग माहौल चाहिए. आज के दौर में आर्थिक तरक्की बंद दरवाजों के अंदर नहीं हो सकते हैं. खुले दिमाग और खुले बाज़ार से यहां के युवा विकास में सहयोग करेंगे.''
अनुच्छेद 370 हटने से मानो पाकिस्तान के पैरों तले ज़मीन खिसकी
विकास की राह पर कश्मीर
पीएम ने आगे कहा, ''आर्टिकल 370 पर फैसले के बाद यहां निवेश का एक अलग माहौल बनेगा. निवेश के लिए कुछ चीजें जरूरी हैं जैसे स्थिरता, मार्केट तक पहुंच और सही कानून. जम्मू-कश्मीर में अब कुछ क्षेत्रों में निवेश के अवसर काफी बढ़ेंगे जैसे पर्यटन, खेती, आईटी और हेल्थकेयर. इस फैसले के बाद से एक इको-सिस्टम बनेगा.''

बेहतर कनेक्टिविटी 
पीएम मोदी ने ये भी कहा कि अब जम्मू-कश्मीर में कनेक्टिविटी को बेहतर करने पर ज़ोर दिया जाएगा. उन्होंने कहा, ''यहां कनेक्टिविटी को बेहतर करना सरकार की प्राथमिकता है. यहां सड़क, नई रेल लाइन और एयरपोर्ट का आधुनिकीकरण का काम पहले से ही प्रस्तावित है. देश के दूसरे हिस्सों से बेहतर कनेक्टिविटी, और निवेश का अच्छा माहौल यहां विकास लेकर आएगा.''

More videos

See All