13 अगस्त को सोनभद्र जाएंगी प्रियंका गांधी वाड्रा, नरसंहार पीड़ितों से करेंगी मुलाकात

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 13 अगस्त को सोनभद्र का दौरा करेंगी और नरसंहार में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगी।बता दें कि पिछले दिनों सोनभद्र के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के उभ्भा गांव में हुए नरसंहार में 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद प्रियंका गांधी पीड़ितों के परिजनों से मिलीं थीं और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया था। उन्होंने नरसंहार के लिए प्रदेश की योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया था।

वहीं, प्रदेश सरकार ने मामले पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनभद्र के  डीएम अंकित कुमार अग्रवाल और एसपी सलमान जफर ताज पाटिल को हटा दिया था। सीएम के निर्देश पर राजस्व, सहकारिता व पुलिस के 15 अफसरों समेत 29 लोगों के खिलाफ हजरतगंज थाने में केस दर्ज किया गया है। इनमें बिहार कॉडर के दो आईएएस अफसरों की पत्नियां भी हैं।

More videos

See All