AAP बोली- अब ईवीएम को घर बिठाने का वक्त आ गया है

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने देशभर में बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग उठाई है. संजय सिंह ने ईवीएम और चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े किए हैं. सांसद संजय सिंह ने कहा, 'बैलेट पेपर से चुनाव के लिए लोग इकट्ठे हो रहे हैं, तकनीकी रूप से मजबूत और विकसित कई देशों ने ईवीएम को नकारा है. जिन राज्यों में चुनाव है वहां बैलेट पेपर से चुनाव हो. बल्कि आने वाले समय में होने वाला हर चुनाव बैलेट पेपर से हो.'
संजय सिंह का कहना है कि ईवीएम की प्रक्रिया पर कई सवाल खड़े हो चुके हैं, ईवीएम से छेड़खानी के मसले जगजाहिर हैं. ऐसे में ईवीएम को घर बिठाने का वक्त आ गया है.' और वहीं उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनाव आयोग सुनता सब है करता कुछ नहीं. आगे उनका कहना है कि जनता के दबाव के कारण सरकार को झुकना होगा, चुनाव आयोग को फैसला लेना होगा. जैसे मुम्बई में राज ठाकरे, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने बैलेट पेपर से चुनाव के लिए सिग्नेचर कैम्पेन शुरू भी कर दिया है.'
बता दें जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के खंड एक को छोड़कर सभी प्रावधानों को खत्म कर दिया गया. केंद्र के इस फैसले का कई राजनीतिक पार्टियों ने स्वागत किया और कई पार्टियों ने विरोध. वहीं इस फैसले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जम्मू-कश्मीर पर सरकार के फैसले का स्वागत किया वहीं आप नेता संजय सिंह ने कहा है वह जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के फैसले का विरोध करते हैं.

More videos

See All