छात्र कानूनी साक्षरता मिशन-2018 : वार्षिक समारोह का उदघाटन करेंगे CM मनोहर लाल

हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से 10 अगस्त, 2019 को दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल (सोनीपत) में छात्र कानूनी साक्षरता मिशन-2018 का वार्षिक समारोह आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे। प्राधिकरण के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित इस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता तथा न्यायमूर्ति सूर्यकांत इसमें सम्मानित अतिथि होंगे। 

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, जबकि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति राजीव शर्मा और न्यायमूर्ति सुरिन्द्र गुप्ता स्वागत भाषण देंगे। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी कानूनी साक्षरता मिशन के तहत प्रदेश के निजी व सरकारी स्कूलों और कालेजों में 7101 कानूनी साक्षरता क्लब स्थापित किए गये हैं। इन क्लबों की मदद से विद्यार्थियों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में शिक्षित किया जा रहा है। इनके माध्यम से अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है ताकि कानूनी साक्षरता मिशन के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को जागरूक किया जा सके। प्रवक्ता ने बताया कि इस मिशन के तहत प्रदेशभर में विभिन्न स्तरों पर सामाजिक-कानूनी मुद्दों पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पदक, प्रमाणपत्र और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

More videos

See All