15 अगस्त को प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर 3 हजार खिलाड़ी होंगे सम्मानित

हरियाणा के तीन हजार पदक विजेता खिलाड़ियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर सम्मानित किया जाएगा। ये खिलाड़ी वर्ष 2016-17, वर्ष 2017-18 व वर्ष 2018-19 के दौरान पदक जीत चुके हैं। इसके लिए सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। राज्य के इन राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के खातों में लगभग 92.49 करोड़ रुपए की नकद पुरस्कार राशि स्थानांतरित की जा चुकी है। इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश की शान बढ़ाने वाले इन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इनमें राष्ट्रमंडल, एशियन तथा पैरा-एशियन खेलों में पदक विजेता खिलाड़ी तथा पहले से लंबित खिलाड़ी भी शामिल होंगे। 
पांच साल में खिलाड़ियों को दिए 425 करोड़
खेल एवं युवा मामले मंत्री अनिल विज ने कहा कि भाजपा सरकार के पांच साल के कार्यकाल के दौरान अभी तक कुल 11293 खिलाड़ियों को कुल 425 करोड़ रुपए से अधिक की पुरस्कार राशि वितरित की जा चुकी है। इसके तहत वर्ष 2014-15 के 1759 खिलाडिय़ों को 29 करोड़, 2015-16 के 3416 खिलाड़ियों को 89.90 करोड़, 2016-17 के 1862 खिलाड़ियों को 48.88 करोड़, 2017-18 के 160 खिलाड़ियों को 41.73 करोड़, 2018-19 के 1166 खिलाड़ियों को 33.31 करोड़ व 2019-20 के 2930 खिलाड़ियों को 92.49 करोड़ रुपए की नकद पुरस्कार राशि वितरित की गई है। यदि किसी खिलाड़ी से कोई शिकायत मिलती है तो सरकार उसे तुरंत दूर करेगी।
सरकार ने राशि में की बढ़ोत्तरी
खेल मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने ओलंपिक, पैरालम्पिक, विश्व स्तरीय विश्वविद्यालयों, एशियन खेल, कॉमनवेल्थ खेल, नेशनल गेम्ज में पदक विजेता खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी की है। इसके तहत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता खिलाडी की पुरस्कार राशि 5 करोड़ से बढ़ाकर 6 करोड़, रजत पदक विजेता खिलाड़ी को 3 करोड़ से बढ़ाकर 4 करोड़ रुपए, कास्य पदक विजेता खिलाड़ी को 2 करोड़ से बढ़ाकर 2.50 करोड़ रुपए तथा प्रतिभागियों की पुरस्कार राशि 10 लाख से बढ़ाकर 15 लाख रुपए की गई है। इसी प्रकार एशियन पैरा खेलों, कॉमनवेल्थ, विश्व कप चैंपियशिप सहित अन्य खेलों में भी पुरस्कार राशि में भारी बढ़ोतरी की गई है।

More videos

See All