फारूक बोले, मैं नजरबंद, अमित शाह ने नकारा

कश्मीर में जारी सियासी घटनाक्रम और तनाव के माहौल के बीच एक ओर जहां राज्य की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के नेता हिरासत में हैं, वहीं पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला अब भी अपने घर में ही मौजूद हैं। सरकार ने फारूक के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है, जबकि उनके बेटे और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला को हिरासत में लेकर श्रीनगर के हरि निवास में पहुंचाया गया है। मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस बात की पुष्टि की कि फारूक को पुलिस ने हिरासत में नहीं लिया है। इससे पहले फारूक अब्दुल्ला ने खुद को घर में नजरबंद करने का आरोप लगाया था। 
संसद भवन में बयान देते हुए अमित शाह ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला अपनी मर्जी से अपने घर में ही मौजूद हैं और उनको गिरफ्तार नहीं किया गया है। फारूक ने यह बयान विपक्षी नेताओं के उन आरोपों पर आया है, जिनमें उन्होंने फारूक को गिरफ्तार किए जाने की बात कही थी। शाह ने स्पष्ट किया कि फारूक अब्दुल्ला अपने घर में ही मौजूद हैं और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे पहले फारूक अब्दुल्ला ने खुद भी यह कहा था कि उन्हें उनके घर में हिरासत में नजरबंद किया गया 

More videos

See All