जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा में पास, PM मोदी ने अमित शाह को दी बधाई

 जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा में पास हो गया है. इस बिल के पक्ष में 125 वोट पड़े, वहीं विपक्ष में 61 सांसदों में मतदान किया. राज्यसभा  के सभापित वेंकैया नायडू ने बिल पास होने की घोषणा करने के साथ ही सदन को मंगलवार तक स्थगित करने की घोषणा कर दी. बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार बुधवार को लोकसभा में इस बिल को पेश करेगी. बिल पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी है.
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्षी नेताओं के सवालों का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य होते ही उसे पूर्ण राज्य का दर्जा दे दिया जाएगा. शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का मुकुट मणी है, उनकी सरकार कभी नहीं चाहेगी कि वहां ऐसी हालत बनी रहे. गृहमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य करने में धारा 370 सबसे बड़ा रोड़ा है. 

More videos

See All