राज्यसभा में कांग्रेस का एक और विकेट गिरा, जम्मू-कश्मीर पर चीफ व्हिप ने छोड़ी पार्टी

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद भुवनेश्वर कलिता पर जिम्मेदारी थी कि वह अपने सांसदों को व्हिप जारी कर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने की. लेकिन, धारा 370 पर कांग्रेस के रुख का विरोध करते हुए वे खुद पार्टी छोड़ गए. राज्यसभा में कांग्रेस का एक और विकेट गिर गया है. ऐसी खबर आ रही है कि राज्यसभा में मतदान के वक्त कई कांग्रेसी सांसद गैरहाजिर रहेंगे.

बीते कुछ दिनों से कांग्रेस और एसपी के राज्यसभा सांसद सदस्यों का इस्तीफा का दौर लगातार जारी है. एसपी के दो राज्यसभा सांसद नीरज शेखर और सुरेंद्र नागर ने इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया है. वहीं, असम से राज्यसभा लाए गए और गांधी परिवार के करीबी संजय सिंह ने पार्टी और सांसद की सदस्यता से इस्तीफा दे कर बीजेपी की दामन थाम लिया है. सोमवार जम्मू-कश्मीर पर सरकार के बड़ा एलान के बाद कांग्रेस के एक और राज्यसभा सांसद कलिता ने भी इस्तीफा दे दिया है.

More videos

See All