कश्मीर पर संसद में अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग, गृह सचिव और NSA डोभाल भी मौजूद

जम्मू-कश्मीर में जारी सरगरमीं के बीच संसद में गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक जारी है. गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में जारी इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव गावा भी मौजूद हैं.
कश्मीर में हालात तनावग्रस्त हैं. सुरक्षा बलों को अमरनाथ यात्रा के रूट पर सर्च ऑपरेशन के दौरान स्नाइपर राइफल मिली, जिसके बाद यात्रा रोकने का फैसला किया गया था. आतंकी खतरे को भांपते हुए तुरंत ये एडवाइजरी की गई थी कि अमरनाथ यात्री अमरनाथ यात्रा मार्ग में जहां कहीं भी हैं वो अपने-अपने घरों की तरफ लौटने की कोशिश करें, क्योंकि उनपर हमले की बड़ी साजिश रची जा रही है.
वहीं दूसरी तरफ, जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने शनिवार को पाकिस्तानी बैट (बॉर्डर एक्शन टीम) की केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया. भारतीय सेना के मुताबिक 5 से 7 पाकिस्तानी सेना के बैट कमांडो और आतंकवादियों को मार दिया गया है. उनके शव एलओसी पर पड़े हैं क्योंकि भारी गोलीबारी के कारण अभी तक उन्हें हासिल नहीं किया जा सका है. हालांकि तस्वीरों में चार शव नजर आ रहे हैं.

More videos

See All